द एचडी न्यूज डेस्क : सुधा के बाद अब अमूल ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. अमूल ने देश भर में जहां भी दूध की सप्लाई होती है, वहां कीमतों में वृद्धि की है. वैसे तो दिल्ली में दूध के कीमतों में दो रुपए की वृद्धि की गई है, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में एक मार्च से अमूल के दूध की कीमतों में चार रुपए का अंतर आ जाएगा. ऐसे में देखा जाए तो पर्व के पहले दूध के कीमतों में वृद्धि का सीधा असर आम जनता की पॉकेट पर पड़ेगा.
इस प्रकार हैं नए रेट
मिली जानकारी अनुसार एक मार्च से अमूल गोल्ड दूध जो पहले 56 रुपए प्रति लीटर मिलता था, वो 60 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, अमूल शक्ति दूध जो पहले 49 रुपए प्रति लीटर मिलता था, वो 53 रुपए प्रति लीटर मिलेगा और अमूल ताजा दूध जो पहले 22 रुपए में आधा लीटर मिलता था, वो अब 24 रुपए आधा लीटर मिलेगा.
सुधा ने भी कीमतों में की थी बढ़ोतरी
बता दें कि बीते साल बिहार में सबसे अधिक बिकने वाले सुधा दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई थी. कॉम्फेड (बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड) ने सुधा दूध के दाम में प्रति लीटर दो से चार रुपए तक का इजाफा किया था. 11 नवंबर से नई दरें लागू हों गई हैं.
नई दरों के अनुसार दूध की कीमत इस प्रकार है
सुधा गोल्ड मिल्क- 56 रुपए प्रति लीटर
सुधा शक्ति मिल्क – 49 रुपए प्रति लीटर
सुधा काऊ मिल्क – 46 रुपए प्रति लीटर
सुधा टोंड मिल्क – 44 रुपए प्रति लीटर
सुधा डबल टोंड मिल्क – 40 रुपए प्रति लीटर
टी स्पेशल मिल्क – 43 रुपए प्रति लीटर