द एचडी न्यूज डेस्क : आरा के कोइलवर में सोन नदी पर नवनिर्मित डाउन स्ट्रीम पुल का आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, कृषि मंत्री अमरेंद्र नारायण सिंह सहित कई और नेता मौजूद थे.
आपको बता दें कि पटना एनएच-30, छपरा-गंगा पुल रोड समेत अन्य लिंक रोड पर जाम से राहत मिलेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कर कमलों द्वारा 266 करोड़ की लागत से बने नए कोईलवर पुल के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मलित हुआ. इस पुल के बनने से बिहारवासियों को न सिर्फ जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि बिहार के विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी.
https://twitter.com/NitinNabin/status/1525455671642443776?s=20&t=pQkL0iWbMDXrI685diDaDw