बोकारो : झारखंड के बोकारो जिला में एक और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिला. नया संक्रमित मरीज चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो गांव का रहने वाला वाला है. झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है.

हालांकि गुरुवार देर रात से ही खबर थी कि इस शख्स की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बोकारो में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 6 हो गई है जिसमें एक 72 वर्षीय साडम निवासी मरीज की मौत इलाज के दौरान ही हो चुकी है. यह ताजा मामला उसी गांव का है जहां की एक महिला बांग्लादेश के ढाका से तब्लीगी जमात में शामिल होकर बोकारो लौटी थी. बोकारो जिले की पहली कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज की थी.

गुरुवार को इसी गांव के चार और अन्य लोगों के संक्रमण की पुष्टि हुई थी इसमें सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला की दो बेटियों समेत चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे झारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अब कुल 14 हो गई है.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट