द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की भरमार होती जा रही है. पल-पल आंकड़े बदल रहे हैं. ताजा ख़बर के मुताबिक एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज बिहार के रोहतास में मिला है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर बताया है कि बिहार के रोहतास जिले में एक महिला जिसकी उम्र 36 साल है कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
इससे पहले आज के पहले अपडेट में कोरोना के चार नए मरीजों के मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई थी. विभाग ने जानकारी देते हुए बताया था कि चारों नए मरीज बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं. इसमें तीन महिलाएं जिनकी उम्र 68, 61, 60 साल है और एक पुरुष जिसकी उम्र 30 साल है शामिल हैं.
सूबे में कल भी मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ था. मंगलवार के आखिरी अपडेट के मुताबिक राज्य में कुल मरीजों की संख्या 126 थी जो बुधवार को बढ़कर 143 हो गई थी. यानि बुधवार को पूरे बिहार में कुल 17 मरीज मिले जिनमें से 8 मरीज राजधानी पटना के ही थे.