द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ रहा है. पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 1329 हो गई है. इसमें से 39 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 140 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि आरएमआरआई जांच केंद्र में सैंपल जांच में फिर से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मरीज गोपालगंज का निवासी है. जिसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है.

निदेशक पीके दास ने जानकारी देते हुए कहा कि आज 44 सैम्पल की जांच की गई. जिसमें एक पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है लेकिन अच्छी बात ये है कि अबतक कुल तीन पॉजिटिव मरीज ठीक भी हुए हैं.

मुंगेर के मृतक मरीज सैफ से जुड़े ज्यादातर लोगों के आज सैम्पल जांच किए जा रहे हैं, वहीं सारण, गोपलगंज का भी काफी सैम्पल जमा हुआ है. बता दें सोमवार को 24 घंटे में आरएमआरआई में चार राउंड में आईजीआईएमएस में दो राउंड में कुल 216 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आई थी, लेकिन एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया था. आज भी चार राउंड में सैम्पल्स की जांच की बात कही जा रही है.

