जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा जिलावासियों के लिए एक और बड़ी नई सौगात मिलने वाली है. नारायणपुर में अति महत्वपूर्ण पुल को झारखंड के लोकप्रिय विकास पुरुष डॉक्टर इरफान अंसारी ने मंजूरी दिलाया. जल्द भव्य शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर विकास पुरुष डॉक्टर इरफान अंसारी ने झारखंड के डायनामिक सीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और गरीबों के मसीहा जनाब फुरकान अंसारी साहब को धन्यवाद दिया.
कांग्रेसी नेता रविंद्र मरांडी, अभय पांडे, कमरुद्दीन अंसारी और तपन मंडल सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने विधायक डॉ. इरफान अंसारी के इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद के साथ साथ साधुवाद दिया. सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कहा कि विधायक ने अपने कार्यशैली लोगों का दिल जीत लिया. यह पुल बनने से तरणी पंचायत, रानीडीह पंचायत और चिरुडीह पंचायत के लोग सीधे मुख्य धारा से जुड़ेंगे. मंडल समाज, आदिवासी समाज और बावरी समाज सहित सभी धर्मों को इस पुल से लाभ मिलेगा. छात्र-छात्राएं युवा किसान व्यवसाय के लिए पुल वरदान साबित होगा.
सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि हम लोगों ने सपनों में भी नहीं सोचा था कि विधायक वर्षों पुरानी मांगे इतनी जल्दी पास करवा देंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगभग सात पंचायत के लोग इस पुल से लाभान्वित होंगे. इस अहम कार्य से जनता में काफी खुशी की लहर दौड़ गई. इसे देखते हुए गामीणों ने निर्णय लिया है कि विधायक का जल्द ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा और उन्हें चांदी के सिक्कों से तोला जाएगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट