PATNA :फुलवारी शरीफ नयाटोला में स्थित हज़रत मखदुम इलाहदाद रहमतुल्लाह का सालाना उर्स बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा हैँ। आपको बता दें कि , इस उर्स के मौके पर पूर्व मंत्री बिहार सरकार श्याम रजक, राजद नेता कौसर खान और राजद के पटना जिला उपाध्यक्ष आफताब आलम ने चादर पेश की साथ ही किन्नरों के द्वारा भी चादर पेश की गई।
वहीं आपको बता दें कि ,इस आयोजन में दूर दराज से लोगों ने भी चादर पेश की और देश में अमन शांति और आपसी भाईचारे की दुआ की है। इसके साथ ही इस अवसर पर कव्वाली का भी आयोजन किया गया हैँ। वहीं सबसे पहले फातेहा खानी की गई उसके बाद लोगों को तवर्रुक बांटी गई।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट