रांची : राज्य में जातिगत जनगणना और ओबीसी समुदाय को 27 फीसदी आरक्षण को लेकर विभिन्न संगठन के लोग मांग कर रहे है. इसी को लेकर आज झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के घर मिलने पहुंचे.
ओबीसी आरक्षण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष कैलाश यादव ने बताया की झारखंड में जातिगत जनगणना हो और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिले. इसी को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से मिले और उन्हें ज्ञापन दिए ताकि इस निलंबित मांग को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर बीजेपी भी हमारी मदद कर सके.
इसी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया की केंद्र सरकार आरक्षण की मांग को लेकर सक्रिय है. लेकिन अब झारखंड राज्य में राज्य की सरकार को देना है लेकिन आखिर क्यों इस पर पहल नही कर पा रही है यह बहुत ही गंभीर बात है. विपक्ष में होने के नाते इस मांग को राज्य सरकार को जगाने का काम करेंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट