रांची : पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम चल रहा है. 16 से 19 जनवरी तक चल रही जन आशीर्वाद यात्रा के क्रम में मंगलवार को देर शाम केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी रांची पहुंची. आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि दो दिनों से जनआशीर्वाद यात्रा में मिल रहे सम्मान, लोगों के प्यार और स्नेह का मैं आभारी हूं. यह सम्मान अन्नपूर्णा देवी का नहीं बल्कि झारखंड की एक बेटी और बहू का है.
उन्होंने कहा कि यह सम्मान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. जिन्होंने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र दिया ही नहीं, बल्कि लगातार इसकी सिद्धि की दिशा में प्रयास भी किया. आगे कहा कि यह मंत्र सरकार की योजनाओं में झलकता है, मंत्रिमंडल में झलकता है, और पार्टी संगठन में भी झलकता है.
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मजबूत और नेक इरादों से ही मजबूत भारत बनाया जा सकता है. संकीर्ण मानसिकता, परिवारवाद और तुष्टिकरण के बल पर लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में सम्पूर्ण भारत समाया हुआ है. देश के हर वर्ग, समाज, समुदाय और क्षेत्र को लग रहा कि यह मंत्रिमंडल हमारा है. हम सब मिलकर एक मजबूत भारत, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जुटे है. आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में ओबीसी समाज से 27, एसटी समाज से आठ एससी समाज और 12 महिला वर्ग से 11 मंत्री है.
उन्होंने कहा कि देश मे पहलीबार झारखंड की कोई बेटी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुई है. आगे कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य कर रही है. उसी प्रकार आदिवासी, दलित और पिछड़ा सभी समाज को नए भारत के निर्माण में सहभागी बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी का पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का और अपने प्रदेश के अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश और प्रदेश के पूरी टीम का हृदय से आभार प्रकट करती हूं.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री के रूप में हमारा प्रयास होगा कि देश के साथ झारखंड की शिक्षा व्यवस्था में भी तेजी से सुधार हो. शिक्षा संविधान की समवर्ती सूची में शामिल है. भारत सरकार राज्य को हर संभव सहायता केलिये तत्पर है. मैं पुनः जन आशीर्वाद यात्रा में सभी वर्ग, समाज का मिल रहे समर्थन, स्नेह और समर्थन का हृदय से आभार प्रकट करती हूं. प्रेसवार्ता के प्रारंभ में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का पटका पहनाकर स्वागत किया.
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की बेटी, होनहार, योग्य, अनुभवी और प्रतिभाशाली नेत्री को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का प्रदेश भारतीय पार्टी स्वागत और अभिनंदन करती है. झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हैं. प्रकाश ने जन आशीर्वाद यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में चल रही जन आशीर्वाद यात्रा ऐतिहासिक यात्रा है. जो प्रदेश के नौ जिलों और पांच लोकसभा क्षेत्रों में 428 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
दीपक प्रकाश ने कहा कि यात्रा में 473 स्थानों पर स्वागत के कार्यक्रम निर्धारित थे. परंतु जिस प्रकार यात्रा को सम्मान मिल रहा, लोग स्वागत के लिए बरसात और धूप में भी घंटों सड़क पर इंतजार कर रहे है. उसके कारण स्वागत कार्यक्रम 600 से अधिक स्थानों पर होगा. उन्होंने कहा कि दो दिन की संपन्न यात्रा में कुल 114 स्थानों पर स्वागत हुए. जिसमें 16 अगस्त को 53 स्थानों पर और 17 अगस्त को 61 स्थानों पर स्वागत के कार्यक्रम शामिल हैं.
प्रकाश ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार आदिवासी समाज के आठ मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए है. अटल वाजपेयी की सरकार में आदिवासी मंत्रालय का गठन हुआ. ये हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है. आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास की सोच है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास सिर्फ बोलते नही उसे धरातल पर उतारते भी है. आज की प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, यात्रा प्रभारी बालमुकुंद सहाय भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि पूरे देश मे नव नियुक्त केंद्रीय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा चल रही है. यह मंत्रिमंडल एक गुलदस्ते की तरह है. जिसमें सभी जाति, वर्ग, समाज और पंथ का प्रतिनिधित्व समाया हुआ है.
गौरी रानी की रिपोर्ट