PATNA – बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पर एएनएम के दैनिक भत्ता वाले अभ्यार्थी पहुंचे। एएनएम के दैनिक भत्ता वाले अभ्यार्थी की मांग है की उन्हें परमानेंट किया जाए और हमारे मानदेय राशि को भी बढ़ाया जाय। एएनएम के अभ्यर्थी जो कि दैनिक मानदेय पर कार्यरत थे उनका मांग है कि उनके अनुभव प्रमाण पत्र की प्राथमिकता दिया जाए एवं उम्र सीमा में बढ़ोतरी की जाए।
बिहार तकनीकी सेवा आयोग विज्ञापन संख्या 07/22 के अनुसार बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम के 10709 पदों पर नियुक्ति हेतु पटना के पत्रांक 6332 दिनांक 24 – 04 – 2022 स्वास्थ्य निदेशालय स्वास्थ्य विभाग महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु हम सभी एएनएम दैनिक मानदेय पर विगत 10 वर्षो से कार्य करते आ रहे हैं हम लोगों के अनुभव प्रमाण पत्रों को संविदा की तरह इसमें प्राथमिकता दिया जाए।
हम लोगों को नौकरी से हटा दिया गया 6 सालों तक कोरोनाकाल में हमने काम किया। उसके बावजूद भी पूर्व के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने हमारी बातों को नहीं सुना। हमने लगातार इन से मुलाकात की लेकिन कुछ नहीं हुआ। वही नई सरकार के गठन होने के बाद महागठबंधन के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से बहुत उम्मीदें लगा कर हम लोग बैठे हैं और इस सरकार में रहते हुए हमें नौकरियां मिलेगी इस आशा के साथ राबड़ी देवी के आवास पर दैनिक एएनएम अभ्यर्थी पहुंचे थे।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट