पटना : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. पटना सचिवालय के गेट पर एएनएम और जीएनएम नर्सों ने पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस आई और उन्हें बलपूर्वक गेट से हटाने में जुट गयी और उनके एक साथी को पकड़कर थाने ले जाया गया.
आपको बता दें कि एएनएम और जीएनएम की नर्स अपना ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लेने आज पटना सचिवालय पहुंची. उन्हें कहा गया था कि उनका पास बनाकर उनको अंदर भेजा जाएगा लेकिन वहां आने के बाद कोई उनकी सुनने को कोई तैयार नहीं हुआ और गेट को बंद कर दिया गया. जिसके बाद लोग उग्र हो गए और गेट जाम कर दिया. उनका कहना था कि हमें काम करने के बावजूद वेतन नहीं मिलता है. हम 1 साल से काम कर रहे हैं लेकिन हमें वेतन नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन लेकर आओ उसके बाद ही तुमको वेतन मिलेगा. जिसको लेकर आज सचिवालय पहुंची लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया गया. जिसके बाद वो लोग एंट्री गेट के पास विरोध प्रदर्शन करने लगी.
इसके बाद सचिवालय थाने की पुलिस ने आकर बलपूर्वक उन्हें वहां से हटाने लगी. जब प्रदर्शनकारी नहीं हटे तो उनपर पुलिस लाठी चार्ज करने लगी .काफी सारी महिलाएं भी पहुंची थी कुछ लोग अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ भी पहुंचे थे. जिनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई और उन्हें जबरन वहां से हटने को कहा गया और जब वो हटने को तैयार नही हुए तोउनको धकेल कर पुलिस ने गेट से हटा दिया. और उनके एक साथी को पकड़कर थाने ले जाया गया.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट