मुंबई : अंकिता लोखंडे लिए दिसंबर का महीना बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है और हो भी क्यों ना क्योंकि इसी महीने में एक्ट्रेस का बर्थडे भी है और इसी महीने में वो अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी के बंधन में बंधने वाली भी हैं. साल 2021 का दिसंबर अंकिता के लिए उनकी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां लेकर आने वाला है. अंकिता लोखंडे की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुकी है. हाल ही में विक्की और अंकिता ने अपने अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में कपल की जबरदस्त बॉन्डिंग भी देखने को मिली थी. अंकिता लोखंडे की कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो विक्की जैन संग मस्ती में झूमती दिखाई दे रही हैं.
पार्टी से जो वीडियो सामने आई है उसमें अंकिता की चेहरे पर जो हंसी है इसे देख ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस अपनी नई लाइफ को लेकर काफी बेताब हैं. इस दौरान कई रोमांटिक सॉन्ग पर एक्ट्रेस ने अपने होने वाले पति संग रोमांटिक परफॉर्मेंस भी दी. दोस्तों के संग पार्टी में झूम फोटो भी क्लिक करवाई. अंकिता ने कुछ दिनों पहले अपनी बैचलर पार्टी में खूब धमाल मचाया था. सोशल मीडिया पर उस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुई थी.
कुछ घंटे पहले ही अंकिता और विक्की का एक वीडियो देखने को मिला था जिसमें मीडिया के सामने ये कपल पोज देता हुआ नजर आया था. विक्की और अंकिता ने हाल ही में अपने खास दोस्तों के घर जाकर उन्हें शादी का कार्ड दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी शादी का पहला कार्ड अंकिता ने एकता कपूर के घर पर दिया है. वीडियो में विक्की जैन को शादी की खबरों पर रिएक्शन देते हुए भी देखा गया. शादी की बात करते हुए विक्की ने कहा- सब होने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 12 से 14 दिसंबर के बीच विक्की जैन और अंकिता लोखंडे अपनी शादी की रस्में पूरी करेंगे. अंकिता लोखंडे की मेहंदी सेरेमनी 12 दिसंबर को होगी. उसके बाद विक्की जैन शाम को अंकिता को सगाई की अंगूठी पहनाएंगे. अंकिता और विक्की की संगती और हल्दी सेरेमनी 13 को होगी और 14 को ये कपल सात फेरे लेगा.