खपरैल मकान में रहने वाली गरीब मां बाप की बेटी अंजली गंझू ने इंटरमीडिएट में लोहरदगा में जिला टॉपर बनकर कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल का नाम रोशन किया है। अक्सर लोगों की शिकायत रहती है सरकारी विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था अच्छी नहीं होती है। पढ़ाई नहीं होती है, शिक्षक सिर्फ खानापूर्ति करते हैं लेकिन उसी सरकारी विद्यालय में पढ़कर सोनाहातू प्रखंड के चौकाहातू की बेटी अंजली गंझू ने परचम लहराया है।
अंजली के माता पिता दोनों बताते है कि हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी कि अंजली लोहरदगा में जिला टॉपर बनेगी। अंजली ने भी कहा कि उसे पता था कि वह प्रथम श्रेणी में आएगी लेकिन जिले में टॉप करेगी यह नहीं सोचा था। पूरा परिवार अंजली के बेहतर रिजल्ट से बहुत खुश है। माता पिता कहते हैं परिवार के साथ साथ चौकाहातू गांव का नाम भी अंजली ने रोशन किया है। गांव के लोग कहते थे सरकारी विद्यालय में इतनी दूर बेटी को क्यों पढ़ा रही हो, बेटी को इतनी दूर पढ़ना ठीक नहीं। लेकिन आज जब बेटी ने लोहरदगा में टॉप किया तो लोग बधाई देने लगे हैं। कहने लगे अंजली ने सरकारी विद्यालय का नाम ऊंचा कर दिया। बगैर बाहरी कोचिंग के अंजली ने अपने अध्ययन और शिक्षकों के मेहनत के बल पर बेहतर रिजल्ट लाकर ट्यूशन और कोचिंग करने वालों को जवाब भी दिया है।
अंजली का सपना इंजीनियर बनने का है। लेकिन गरीबी इंजिनियरिंग की पढ़ाई में बाधा न बने इसकी भी चिंता अंजली के साथ साथ माता पिता को भी है। अंजली की माता वीणापाणि देवी सोनाहातू के चौकाहातु में आंगनबाड़ी सेविका है। पिताजी खेती किसानी का कार्य करते हैं ऐसे में बेटी के इंजिनियर बनने का सपना कैसे पूरा होगा यह बड़ा सवाल है।