द एचडी न्यूज डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की तरफ से अनिल हेगड़े राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे. डॉक्टर महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र के निधन के बाद सीट ख़ाली हुई है. अनिल हेगड़े जदयू के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी हैं. हालांकि 2006 में पार्टी ने उन्हें संवैधानिक प्रावधान के अनुसार चुनाव नहीं कराने के आरोप में पद से हटा दिया था.
आपको बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर से सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है. बता दें कि जदयू के राज्यसभा सदस्य डॉ. महेंद्र प्रसाद के असामयिक निधन के कारण राज्यसभा के होने वाले उपचुनाव में भी अनिल हेगड़े को जदयू ने उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है.
https://twitter.com/LalanSingh_1/status/1526107060915429376?s=20&t=8mTntUwIy9qPJAdY7E2hzQ
यह भी देखें : https://youtu.be/S4f2iOHSVLI