द एचडी न्यूज डेस्क : राज्यसभा प्रत्याशी अनिल हेगड़े ने आज नामांकन किया. सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी सहित एनडीए के तमाम बड़े नेता बिहार विधानसभा पहुंची. जहां अनिल हेगड़े के नॉमिनेशन में शामिल हुए. राज्यसभा के लिए जेडीयू प्रत्याशी अनिल हेगड़े ने आज नामांकन किया. बता दें कि किंग महेंद्र के निधन से खाली पड़े राज्यसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए जेडीयू के अनिल हेगड़े का निर्विरोध चुना जाना तय है. गुरुवार को नामांकन की आखिरी तारीख है. जदयू प्रत्याशी अनिल हेगड़े के नामांकन में एनडीए के कई नेता शामिल हुए हैं.
आज नामांकन की अंतिम तिथि है. नामांकन पत्रों की जांच 20 मई को होगी. 23 मई को नाम वापसी की आखिरी तिथि है. यदि आखिरी दिन किसी ने पर्चा भरा तब 30 मई को मतदान होगा. उसी दिन शाम को परिणाम भी सामने आ जाएगा. बता दें कि अनिल हेगड़े जदयू के वरिष्ठ नेता हैं वे जार्ज फर्नांडिस के सहयोगी रहे हैं. लंबी अवधि से वे जदयू के संगठन का काम देख रहे हैं. इसके अतिरिक्त किसी भी तरह के विवाद या गुट से कभी उनका नाता नहीं रहा है. अनिल हेगड़े का राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद दो वर्ष का कार्यकाल होगा. अनिल हेगड़े का कार्यकाल अप्रैल 2024 तक होगा.
यह भी देखें : https://youtu.be/Z2MjVldcwDg
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट