PATNA : राजद सुप्रीमो लालू यादव 25 नवंबर को ही सिंगापुर पहुंच गए हैं. लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट 3 से 5 दिसंबर के बीच में होना है. वहीं, बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता लालू यादव को किडनी देंगी. वहीं, किडनी ट्रांसप्लांट से पहले रोहिणी आचार्य का गुस्सा एक बार फिर से ट्विटर के जरिये फूट पड़ा है. दरअसल, रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया कि, किसी के त्याग का उपहास उड़ाना ये इंसान का काम नहीं बल्कि मानवता के भूखे भेड़ियों का काम है.. किसी भी अनर्गल अफवाह पर न जाएं. यह पिता के प्रति समर्पण है.
साथ ही यह भी कहा कि, हम किडनी खरीदने – बेचने वाले लोग नहीं हैं. हम पिता के लिए सब कुछ समर्पित करने वाले लोग हैं. वाहियात बात फैलाने से बाज आइए. जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर किसी ने लालू यादव को किडनी खरीद कर ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी थी. जिसके बाद रोहिणी आचार्य का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि, हम किडनी खरीदने या बेचने वाले में से नहीं हैं. हम पिता के लिए सब कुछ समर्पित करने वाले लोग हैं.
बता दें कि, रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं लेकिन आये दिन बिहार की राजनीति में सक्रिय रहती हैं. बिहार से जुड़े मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के जरिये देती रहती है. इसी क्रम में एक बार फिर से उनका गुस्सा फूट पड़ा है. बता दें कि, 3 दिसंबर को लालू यादव से जुड़े सभी टेस्ट किये जायेंगे. इसके बाद ही 3 से 5 दिसंबर के बीच उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है.
पटना से प्रीति दयाल की रिपोर्ट