जीवेश तरुण
बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अपने 17 सूत्री मांग को लेकर सीडीपीओ कार्यलय प्रांगण में धरना का आयोजन किया गया। धरना की अध्यक्षता मौसम कुमारी ने कि उक्त धरना को संबोधित करते हुए जिला महासचिव संगीता झा ने कहा कि बड़ी संख्या में सीधे ऑनलाइन पंजीकृत अपात्र लाभार्थियों से असामान्य स्थिति उत्पन्न हो गई है। अतः इसे रद्द करते हुए डीबीटी हेतु पंजीकृत लाभार्थियों की सूची सेविकाओं से प्राप्त कर, सत्यापन का कार्य परियोजना कार्यालय स्तर से किया जाए, ताकि सत्यापन के क्रम में सेविका पर पात्र अपात्र लाभुकों को छटनी का लग रहे आरोप से उत्पन्न विवाद और उसके दुष्परिणामों से सेव का को बचाया जा सके, सेविका व सहायिका को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए, जब तक सरकारी कर्मी का दर्जा नहीं मिलता है तब तक 25 हजार रुपये मानदेय के बदले वेतनमान दिया जाए। वहीं सचिव स्वदेश कुमारी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना मैं भी हम लोगों ने सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया, जिससे कुछ समस्याएं एवं व्यावहारिक कठिनाइयां उत्पन्न हुई है, साथ ही जीविका एवं अस्तित्व को लेकर भी पूर्व से ही संकट बरकरार है। धरना के अंत में सेविकाओं द्वारा सीडीपीओ कार्यालय में अपना मांग पत्र सौंपा। उक्त मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष माजदा खानम , कोषाध्यक्ष रेखा कुमारी, सेविका किरण कुमारी,क्रांति कुमारी, सुनैना कुमारी , मीना कुमारी, कृष्णा कुमारी सहित दर्जनों सेविका व सहायिका मौजूद थे।