द एचडी न्यूज डेस्क : मोकामा के बाहुबली राजद विधायक अनंत सिंह अभी बीमार चल रहे हैं. उन्हें पेट दर्द और सर्वाइकल पेन की शिकायत है. बताया जाता है कि दर्द बढ़ने के कारण उन्हें मंगलवार को बेउर जेल से पटना के पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाया गया. इस दौरान पुलिस की सुरक्षा पूरी तरह टाइट थी. इलाज के बाद उन्हें वापस बेऊर जेल ले जाया गया.
बताया जा रहा है कि अनंत सिंह को पेट में दर्द और गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद पटना पीएमसीएच अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में जांच के बाद एमआरआइ के लिए पीएमसीएच के दूसरे विभाग में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद राजद विधायक को कंप्लीट बेड रेस्ट पर रहने की सलाह दी है. वहीं तबियत खराब के बारे में पूछे जाने पर बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने कहा कि तबियत खराब होता है कोई बड़ी बात नहीं है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट