PATNA :बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी में जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे।इसके साथ ही बिहार के तमाम दिग्गज नेता भी जुटे थे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ,बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ,विजय चौधरी और बीजेपी के कई दिग्गज नेता चाहे वह सांसद सुशील मोदी बीजेपी के विधायक नंदकिशोर यादव के अलावा बीजेपी सहित अन्य पार्टियों के नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए है।
वही मुख्यमंत्री ने सुरभि आनंद को आशीर्वाद दिया और नई जिंदगी ,वैवाहिक जिंदगी के तरीके से जीने की शुभकामनाएं दिए।आपको बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन से काफी देर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातचीत हुई। इसके साथ ही इस वैवाहिक कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसका लुफ्त मुख्यमंत्री समेत बिहार सरकार के कई मंत्री ने भी उठाया।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट