Muzaffarpur: बिहार की एक बेटी अपने घर से कॉलेज के लिए निकली मगर अभी तक घर वापस नहीं लौटी है। चिंता स्वभाविक है। छात्रा एमबीए की है जो अपने नाना नानी के घर रहकर पढाई लिखाई करती थी। सबकुछ ठीक चल रहा था मगर 12 दिसम्बर को रहस्यमयी तरीके से लापाता छात्रा का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। परिजन लगातार प्रशासन के दरवाजे पर दस्तक दे रहे है।
मीडिया के सामने हाथ जोड़कर बेटी की तस्वीर दिखाने वाले पिता पेशे से इंजीनियर हैं। जिनका मानना है कि ना कोई आपसी दुश्मनी है न रंजिश, छात्रा पढ़ाई में भी अब्बल है। मुजफ्फरपुर में वह अपने नाना और मां के साथ रहती थी। घर से कॉलेज के लिए निकली और उसके बाद उसका कोई अता पता नहीं चला।
उसके कॉल डिटेल्स को जब पुलिस ने खंगाला तो कोई ऐसा कोई नंबर नहीं मिला जिससे यह पता चल सके कि वह किसी के साथ चली गई हो । पुलिस के लिए भी यह मामला अब पहेली बन कर रह गई है। इंजीनियर पिता को लगता है कि उनकी बेटी गलत हाथों में पड़ गई है । पिता ने मुजफ्फरपुर में थाने से लेकर एसएसपी और बिहार पुलिस मुख्यालय पटना में एडीजी स्तर के अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाई लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस केवल आश्वासन दे रही है कार्रवाई के नाम पर कोई ठोस पहल आज तक नहीं हुई ।
सबसे हैरानी की बात है कि बिहार पुलिस मुख्यालय में उनके द्वारा दिया गया आवेदन भी आज तक मुख्यालय में ही पड़ा हुआ है और मुजफ्फरपुर नहीं भेजा गया है। परेशान पिता का कहना है कि बेटी का किसी से कोई प्रेम-प्रसंग नहीं है और ऐसे में पुलिस का गम्भीर नही होना उन्हें संकट में डाल रहा है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट