हाज़ीपुर : बिहार के वैशाली अस्पताल का झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जिले के महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर. जंहा कुआं से पानी भरने के दौरान गिर कर मृत हुए एक युवक के शव को ले जाने के लिए घंटों इंतजार के बाद भी अस्पताल द्वारा सुध नहीं लिया गया, नहीं साधन उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद मजबूर परिजन ने मोटरसाइकिल पर ही लादकर शव को घर ले गए.
ये पूरी घटना है महनार अनुमंडल के देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या-14 की जंहा गुरुवार की रात स्वर्गीय रामेश्वर राय के 30 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार कुंआ से पानी भरने के दौरान पैर पिछला और कुंआ में गिर गया. जिसे आनान-फानन में स्थानीय लोगों की सहयोग से परिजन ने कुंआ से निकालकर महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जंहा उसकी मौत हो गई थी.
हद तो तब हो गई जब मृतक का शव ले जाने के लिए परिजन हॉस्पिटल प्रशासन से बिनती करता रहा. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी जब कोई सुनने को तैयार नही हुआ तो आखिर में मजबूर लाचार मृतक के परिजन युवक का शव मोटरसाइकिल पर ही लादकर शव को घर ले जाने को विवश हो गए. प्रशासन यह कह कर अपना पला झाड़ लिया कि पोस्टमार्टम के डर से शव को लेकर भागा.