PATNA: लायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला 322 ई का वार्षिक कैबिनेट पदस्थापना कार्यक्रम रविवार को भव्य समारोह होटल मौर्य में आयोजित हुआ। हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लायंस जिला 322 ई के दो उप जिलापाल और पूरे बिहार और झारखंड के कई क्षेत्रों के वरीय पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जाती है।
कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने लायंस क्लब की ओर से पटना और राज्य के अन्य हिस्सों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ उन्होंने क्लब को अपनी ओर से आगे हर संभव मदद का भी भरोसा दिया। कार्यक्रम में लायंस इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष लायन नरेश अग्रवाल ने उप जिलापाल प्रधान लायन विनोद अग्रवाल और उप जिलापाल द्वितीय लायन गणवंत मल्लिक के साथ करीब दो सौ पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई।
इन पदाधिकारियों में पीआरओ लायन गीता शर्मा, जीएसटी लायन प्रीति प्रिया, जीएमटी लायन अखिलेश कुमार, जीएलटी लायन यशस्वी आलोक, जीईटी लायन अलख नारायण दास अग्रवाल सहित अन्य 17 क्षेत्रीय चेयरपर्सन और 34 जोन चेयरपर्सन शामिल थे। लायन नरेश अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि लायंस क्लब पूरी दुनिया में अपनी सेवा के लिए जाने जाते हैं।
लायंस क्लब पूरे विश्व के 215 के ज्यादा देशों में 48 हजार से ज्यादा क्लब और 14 लाख से ज्यादा सदस्यों के साथ विश्व की सबसे अग्रणी सेवा संस्था है। यह संस्था सरकार के साथ मिलकर भी कई सेवा कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इस क्लब के सदस्य अपने संसाधन और श्रमदान से सेवा करते हैं। क्लब का मुख्यालय अमेरिका में है।
भारत को गर्व है कि यहां से अबतक तीन अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज पाटलिपुत्र की धरती पर तीसरी बार पहुंचकर मन प्रफुल्लित हो रहा है। बिहार के गौरवशाली इतिहास को नमन करते हुए उन्होंने यहां के लायंस की सेवा भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि यहां के लायंस का प्रतिनिधित्व वो अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्वयं करेंगे। कहा कि जल्द ही यहां के प्रतिनिधि भी अंतरराष्ट्रीय बोर्ड में स्थान हासिल करेंगे।
लायंस जिला 322ई के जिलापाल लायन डॉ. मधेश्वर सिंह आरा जिला के प्रतिष्ठित शिक्षाविद हैं। उन्होंने लयनवाद वर्ष 2022-23 के लिए कनाडा के मॉ्ट्रिरयल में जिलापाल पद की शपथ ली थी। उन्होंने केबिनेट के सभी सदस्यों को बधाई दी। साथ ही आने वाले वर्ष के अपने संकल्प उद्यमिता विकास, गरीब बच्चों को दत्तक ग्रहण और गरीब ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट पेयजल व्यवस्था करवाने सहित अन्य सेवा कार्यों को हर क्लब के माध्यम से धरातल पर उतारने का आग्रह किया।
पूर्व जिलापाल लायन डॉ. एसके पांडेय, जिलापाल डॉ. मधेश्वर सिंह के सफल कार्यकाल के लिए अग्रिम बधाई दी। साथ ही जिला 322 ई से पधारे 300 से ज्यादा प्रतिनिधियों को ये संकल्प दिलाया कि यह वर्ष इस जिला का स्वर्णिम काल में जाना जाएगा। कार्यक्रम में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के सम्मान में हर घर तिरंगा फहराने एवं राष्ट्रीय-गान गाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के उद्घान के मौके पर जिला एडिटर लायन संगीता नंदा ने पूरे जिले की डिस्ट्रिक्ट डायरेक्ट्री का विमोचन करवाया और उसका वितरण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिलापाल लायन वीणा गुप्ता, लायन डीबी गुप्ता, लायन प्रकाश नंदा थे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट