द एचडी न्यूज डेस्क : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा (वॉकथॉन) पैदल रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नगर निगम एवं पटना स्मार्ट सिटी के कर्मीयों ने भाग लिया.
यह मौर्या लोक कैम्पस से शुरू होकर वॉकथॉन बुधमार्ग होते हुए म्यूजियम एवं टीएन बनर्जी पथ के रास्ते होटल मौर्या तक पहुंची. जेपी गोलंबर के रास्ते से फ्रेजर रोड होते हुए डाकबंगला के रास्ते वापस मौर्या लोक कैम्पस पहुंची.
कार्यक्रम में हिमांशु शर्मा एमडी स्मार्ट सिटी, सुधीर कुमार साहू, सीजीएम, प्रविन्द सिंह, सीएफओ पटना स्मार्ट सिटी, महापौर सीता साहू, स्थाई समिति सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, आशीष सिन्हा, डिप्टी मेयर रजनी देवी सहित नगर निगम एवं पटना स्मार्ट सिटी के कर्मीयों ने भाग लिया.
संजय कुमार की रिपोर्ट