मुंबई : भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. आम्रपाली दुबे के चाहने वाले न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं. वहीं एक्ट्रेस खुद भी फैंस के बीच खुद को लेकर क्रेज बरकरार रखने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. यही वजह है कि आम्रपाली दुबे के इंस्टाग्राम पर अब 2.5 मिलियन फॉलोवर्स हो चुके हैं.
दुबे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के बीच हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. आम्रपाली दुबे बहुत बड़ी सोशल मीडिया लवर हैं और अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद इसके लिए वक्त निकालना नहीं भूलती हैं. आम्रपाली इन दिनों अपने इंस्टाग्राम पर लगातार नए-नए रील शेयर कर रही हैं, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर ढाई मिलियन फॉलोवर्स पूरा होने पर जश्न मनाते हुए एक नया रील शेयर किया है.
इस वीडियो में आम्रपाली दुबे एक भोजपुरी सॉन्ग पर गाड़ी मे बैठकर मूव्स करती दिख रही हैं. इस गाने में आम्रपाली ब्लैक कलर का सनग्लास भी लगाए दिख रही हैं. इसी के साथ उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- Lots of love for my 2.5 million insta fam… भोजपुरी क्वीन के इस वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
आम्रपाली के चाहने वालों की फेहरिस्त हर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर अब 2.5 मिलियन फॉलोवर्स हो चुके हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस वीडियो से इन्ही फैन्स को खास अंदाज में शुक्रिया किया है. बता दें कि आम्रपाली दुबे ने दिनेश लाल यादव की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा. आम्रपाली का नाम आज भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो चुका है.