मुंबई : भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच का विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं दोनों स्टार्स को लेकर भोजपुरी के कई एक्टर भी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
लाइव आकर किसी को ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए
बता दें कि आम्रपाली दुबे ने दोनों एक्टर्स की लड़ाई पर बात करते हुए कहा कि हर किसी का अपना अलग प्वाइंट ऑफ व्यू होता है और मैं किसी को जज नहीं कर सकती. लेकिन इन सब में मैं बस यही कहना चाहती हूं इंसान को अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा अलग रखना चाहिए. मैं खुद कभी भी इस तरह लाइव आकर किसी के बारे में ऐसी कोई बात नहीं बोलूंगी. खासकर स्टार को सोशल मीडिया का ऐसा इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए.
भोजपुरी इंडस्ट्री एक छोटा सा परिवार है – आम्रपाली दुबे
आम्रपाली दुबे ने आगे कहा कि, मुझे उन दोनों की लड़ाई के बारे में कुछ नहीं पता है. मैं तो खुद वो इंसान हूं जो विवादों से कोसों दूर रहती हूं. उन्होंने कहा कि मैं बस इतना मानती हूं कि ये जो कुछ भी शुरू हुआ है वो जल्द से जल्ग खत्म हो जाएगा क्योंकि हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री एक छोटा सा परिवार है. यहां एक दिन सब एक साथ आकर डाइनिंग टेबल पर साथ एन्जॉय करते दिखाई देंगे.