Bhojpuri: आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक है. उनकी अदाकारी के लाखों दीवाने है. फिल्मों के अलावा वो भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. इन दोनों के एक साथ रिलेशनशिप को लेकर अक्सर अफवाहे उड़ती रहती है. इन अफ़वाहो का शोर दोनों के इंडस्ट्री में इंट्री के साथ ही शुरु हो गई थी.
आम्रपाली ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि वह पिछले 18 साल से किसी को अपना दिल दे बैठी है. वह सख्श निरहुआ नहीं बल्कि कोई और है.आम्रपाली के अनुसार उनके क्रश सौरभ राज जैन रहे है. इस हसीना की माने तो उनका दिल सौरभ के लिए आज से नहीं बल्कि 18 साल पहले से धड़क रहा है.सौरभ राज जैन पेशे से एक्टर है और वह ‘रीमिक्स’ टीवी शो में काम कर चुके है साथ ही उन्होंने महाभारत में भी काम किया है. जिसके बाद उन्हें लोकप्रियता भी हासिल हुई थी.
आम्रपाली सौरभ की दीवानी है. वह सौरभ के साथ इंस्टाग्राम पर रीमिक्स करके रील भी बना चुकी है. इसके साथ ही दोनों ‘देखा एक ख्वाब’ गाने पर एक्टिंग करते भी दिखाई दिए है.
-अनामिका की रिपोर्ट