मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर फैंस के साथ पुराने किस्से या तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अपने चाहने वालों को सरप्राइज करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने पहले फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है. जो कि उन्होंने एक फिल्म मैगजीन के लिए कराई थी. ये बात है साल 1969 की.
अमिताभ बच्चन के पहले फोटोशूट की तस्वीर वायरल
अमिताभ ने अपने पहले फोटोशूट की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- 1969 में इंडस्ट्री ज्वॉइन करने के बाद फिल्म मैगजीन के लिए मेरा पहला फोटोशूट. ये स्टार एंड स्टाइल के लिए था. फिल्मफेयर मैगजीन के अलावा उस दौर में ये दूसरी पॉपुलर मैगजीन थी. जर्नलिस्ट देवयानी चौबल को लगता था कि मैं स्टार भी हूं और मुझमें स्टाइल भी है, वो ऐसा सोचती थीं लेकिन यकीनन ही इस प्रोजेक्ट में ना कोई स्टार था ना स्टाइल. फोटोशूट में अमिताभ बच्चन ने ग्रीन कलर की टी-शर्ट पहनी है.
अपनी पोस्ट में चाहे अमिताभ बच्चन ने मजाक में ये कहा हो कि इस प्रोजेक्ट में कोई स्टार या स्टाइल नहीं था. लेकिन उनके फैंस इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं. अमिताभ बच्चन अपनी मेहनत और लगन की बदौलत आज उस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचना किसी के लिए भी आम बात नहीं है. अमिताभ बच्चन के पहले फोटोशूट की तस्वीर फैंस के बीच वायरल हो रही है. बिग बी के लुक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- आप तो पहले भी स्मार्ट थे और आज भी स्मार्ट हो. अमिताभ की इस तस्वीर को लोग ढेर सारा प्यार दे रहे हैं.
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वर्कफ्रंट पर अमिताभ बच्चन 77 साल की उम्र में भी फिल्मों में सक्रिय हैं. उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनमें गुलाबो सिताबो, झुंड, ब्रह्मास्त्र शामिल हैं.