मुंबई : अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं. इसके बावजूद वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. अपने करियर में अमिताभ बच्चन ने इतनी फिल्म की हैं कि लगभग हर दिन उनकी किसी ना किसी फिल्म की एनिवर्सिरी होती है. ऐसे में इस बार अमिताभ ने एक खास तस्वीर साझा की और इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनके लिए ये क्यों अहम है.
12 मई को अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ ने रिलीज के 42 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इसके लिए अमिताभ बच्चन को फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. तस्वीर में अमिताभ के साथ अभिनेत्री नूतन भी हैं. नूतन ने भी उस ही साल फिल्मफेयर का अवॉर्ड जीता था.
तस्वीर को साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि डॉन के 42 साल पूरे. नूतन जी के साथ मुझे भी फिल्मफेयर का अवॉर्ड मिला था. ‘डॉन’ का निर्माण नरीमन ईरानी ने किया था. दुर्भाग्यवश एक दुर्घटना में उनका निधन हो गया था. मैंने उनकी पत्नी को स्टेज पर बुलाया था और अवॉर्ड उन्हें समर्पित किया था.
‘डॉन’ फिल्म की सफलता ने अमिताभ बच्चन के करियर को और ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद की थी. फिल्म के गाने सुपरहिट रहे थे. इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा जीनत अमान, प्राण और हेलन मुख्य भूमिकाओं में थे. याद दिला दें कि बीते दिन अमिताभ ने फिल्म ‘जंजीर’ के 47 साल पूरे होने पर एक पोस्टर साझा किया था. पोस्टर में अमिताभ बच्चन पुलिस की वर्दी में दिखाई दिए. साथ ही अभिनेता प्राण भी नजर आए. अमिताभ ने कैप्शन में लिखा कि जंजीर के 47 साल पूरे.