मुंबई : कौन बनेगा करोड़पति के शुक्रवार के एपिसोड की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने की एक शानदार कविता के साथ. खेल की शुरुआत में हॉटसीट पर बैठीं गुजरात के वड़ोदरा से आईं शर्मिला गार्गायन. शर्मिला ने गुरुवार को तीन हजार रुपए की धनराशि जीत ली थी और शुक्रवार के खेल की शुरुआत उन्होंने की पांच हजार रुपए के सवाल से.
पांच हजार का सवाल नृत्य कलाओं के बारे में था जिसके बाद शर्मिला ने बताया कि उन्होंने भी ए डांस फॉर्म सीखी है. संगीत से MA कर चुकीं शर्मिला के ए बताने की ही देर थी कि अमिताभ ने उनसे एक ऐसी फरमाइश कर दी जो शायद ही शो के सेट पर उन्होंने पहले किसी से की थी.
बिग बी ने शर्मिला से केबीसी के थीम म्यूजिक पर कथक के स्टेप्स करके दिखाने की फरमाइश की. इसके बाद सेट पर बजा केबीसी का लोकप्रिय थीम संगीत जिस पर शर्मिला ने शानदार ढंग से कथक के मुद्राएं करके दिखाईं. जिस दौरान शर्मिला परफॉर्म कर रही थीं तब पूरे वक्त अमिताभ उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे थे.
शर्मिला ने जब परफॉर्मेंस पूरी की तो अमिताभ ने भी उनकी तारीफों के पुल बांध दिए. चुलबुली शर्मिला ने बताया कि उन्हें घर में सभी छोटी बच्ची कहकर पुकारते हैं. केबीसी में खेल के दौरान शर्मिला और अमिताभ के बीच बातचीत का सिलसिला लगातार चलता रहा और दोनों ने एक दूसरे की जमकर तारीफें कीं. शर्मिला ने बताया कि वह अमिताभ की बहुत बड़ी फैन हैं और केबीसी के सेट पर आना उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है.