नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह का आज जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं.
पीएम मोदी ने क्या लिखा?
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. देश के विकास के लिए वो जिस कर्मठता के साथ अपना योगदान दे रहे हैं, उसके सभी साक्षी हैं. बीजेपी को मजबूत बनाने में भी उनका योगदान काफी अहम है. ईश्वर उन्हें भारत की सेवा में लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दे.

सीएम योगी ने क्या लिखा?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि जनप्रिय राजनेता, अद्भुत संगठनकर्ता, जुझारू और कुशल रणनीतिकार, राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को अभेद्य बनाने वाले यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

नितिन गडकरी ने क्या लिखा?
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया कि देश के गृहमंत्री और कैबिनेट में मेरे साथी अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.

पीयूष गोयल ने क्या लिखा?
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा है कि अथक परिश्रम से देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे गृहमंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. सीएए और धारा 370 हटाने जैसे देशहित के निर्णय से वर्षों पुरानी समस्या का अंत करने के साथ ही बीजेपी संगठन और राज्यों में बीजेपी सरकार के विस्तार में आपका अतुलनीय योगदान रहा है.

चिराग पासवान ने दी बधाई
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने लिखा कि देश के गृह मंत्री अभिभावक आदरणीय अमित शाह को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. सर आप को देख कर मेरे जैसे लाखों युवाओं को देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है. ईश्वर आप को हमेशा स्वस्थ रखे और आप का आशीर्वाद बना रहे.
