PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ महीनों का ही समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां जोरशोर से इसकी तैयारियों में जुट चुकी है। एक तरफ जहां विपक्ष मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से उखाड़ने के लिए बैठकें पर बैठकें किए जा रही है, वहीं बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री एक बार फिर बिहार में दहाड़ने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अमित शाह का इसबार झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम होगा। इसके लिए पूरी प्लानिंग हो गयी है। डेट भी फिक्स हो गया है।
बिहार के झंझारपुर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 16 सितंबर को आएंगे और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी सभा करेंगे। गौरतलब है कि पिछले बिहार दौरे पर अमित शाह का कार्यक्रम झंझारपुर में रद्द हो गया था, जिसके बाद एकबार फिर तारीख तय हो गयी है। अब 16 सितंबर को अमित शाह झंझारपुर जाएंगे।
फिलहाल केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बिहार बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। अमित शाह का ये कार्यक्रम लोकसभा प्रवास के तहत तय हुआ है।