PATNA – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया। ढोल – नगाड़े बजाकर अमित शाह का अभिवादन किया गया। वही बीजेपी के कई नेता अमित शाह का स्वागत करने पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे । अमित शाह एयरपोर्ट सीधे ज्ञान भवन की और रुख करेंगे। आज भी मोर्चों के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन समारोह हो रहा है। जिसको लेकर अमित शाह पटना पहुंचे है।
अमित शाह मूल रूप से पटना के ज्ञान भवन में आयोजित हो रहे सभी मोर्चों के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे।अमित शाह और जेपी नड्डा रविवार को ही पटना में बीजेपी के अलग-अलग संगठन की बैठकों में भी शामिल होंगे। पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद अमित शाह और जेपी नड्डा रात के 10 बजे पटना से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।