PATNA CITY: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कड़ी सुरक्षा के बीच आज पटना सिटी के तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे जहां उन्होंने गुरु घर में मत्था टेका ,वहीं गुरुघार में शाह को सिरोपा प्रदान किया गया । इस मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह शनिवार की शाम पटना के पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। वहां पहुंचते ही गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने उनका भव्य स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री के सुरक्षा सुबह से ही पुख्ता की गई थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी ! गुरुद्वारा पहुंचते ही तख्त श्री हरमंदिर जी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं सिरोपा देकर किया गया।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना के लगभग एक दर्जन जगहों पर केंद्रीय गृह मंत्री के स्वागत में तोरण द्वार और जगह-जगह भव्य स्वागत द्वार बनाया था। भाजपा कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री के स्वागत में फूल माला लेकर शाम से ही सड़क के किनारे उनके आने का इंतजार करते रहे। जैसे ही केंद्रीय मंत्री का कारवां उन रास्तों से गुजरा लोगों ने पुष्प की वर्षा कर के केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री के स्वागत में जगह-जगह ढोल, नगाड़े बजाते देखे गए। कार्यकर्ताओं का उत्साह इस तरह सर चढ़ बोल रहा था कि कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री के स्वागत ने जय कारा का उद्घोष करते नजर आए। ठीक 7:02 पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा पहुंचे। प्रबंधन कमेटी ने उनका जोरदार स्वागत किया 7:10 पर केंद्रीय मंत्री दरबार साहब में मत्था टेकने पहुंचे। इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद एवं स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव मौजूद थे।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट