द एचडी न्यूज डेस्क : जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार आज 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. उनके साथ उनका नया मंत्रिमंडल भी शपथ ले सकता है. इस मंत्रिमंडल में बीजेपी और जदयू के कई नए चहेरे भी देखने को मिल सकते हैं. यहां हम आपको नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी और जदयू के संभावित चहेरों के नाम बता रहे हैं. आज शाम 4.30 बजे नीतीश कुमार राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
आपको बतां दें कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शामिल होंगे. राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां चल रही है. नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन नेता शामिल होंगे अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. अमित शाह भले ही चुनाव प्रचार करने न आए हो लेकिन आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आ रहे हैं. जैसे ही कोई खबर आएगी हम आपको पहुंचाते रहेंगे.

दरअसल, नीतीश मंत्रिमंडल में BJP के संभावित नाम- तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, प्रेम कुमार, नीतीश मिश्रा, नंदकिशोर यादव, कृष्ण कुमार, विजय सिन्हा, राणा रणधीर सिंह, प्रमोद कुमार, रामनारायण मंडल, नितिन नवीन, सम्राट चौधरी, संजीव चौरसिया. नीतीश मंत्रिमंडल में JDU के संभावित नाम- विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, नरेंद्र नारायण यादव, लेसी सिंह, महेश्वर हजारी, संजय झा, अशोक चौधरी. इसके अलावा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से संतोष मांझी और विकासशील इन्सान पार्टी से मुकेश सहनी भी आज नीतीश मंत्रिमंडल में शपथ ले सकते हैं.
