गया: जदयू पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अमित कुमार दांगी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने के लिए पटना रवाना हो गए। इस दौरान गुरुआ प्रखंड के विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोग उनके साथ पटना के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि अमित कुमार दांगी की पत्नी करुणा कुमारी जिला परिषद अध्यक्ष रही हैं।
इस मौके पर अमित कुमार दांगी ने कहा कि पूर्व में हम जदयू पार्टी में रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लगातार विकास के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को देखकर काफी प्रभावित हुए हैं। यही वजह है कि हमने जदयू पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और भाजपा में शामिल होने के लिए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पटना रवाना हो रहे हैं। पटना प्रदेश कार्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्व में एनडीए में जब नीतीश कुमार थे, तो हमलोग उनके साथ थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन का साथ दिया है। एक प्रकार से देखा जाए तो बिहार की जो स्थिति है, उससे यह लगता है कि दुबारा जंगलराज की शुरुआत हो चुकी है। यही वजह है कि हमने भी जदयू से अपना नाता तोड़ लिया है और भाजपा में शामिल हो रहे हैं।