रांची(RANCHI): झारखंड में सेना की जमीन घोटाला मामले में अब ED तीन दिनों तक कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष से पूछताछ करेगी। इस पूछताछ में कई कड़ी जुड़ेगी। जिसके आधार पर ईडी आगे की कार्रवाई करेगी। बता दें कि अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को ED ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया था। जिसके बाद गुरुवार को ED की विशेष अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। ईडी की ओर से पांच दिनों की रिमांड की मांग की गई थी लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड ग्रांट किया है।
ईडी की ओर से कोर्ट में दलील दी गयी है कि अभी कई लोग इस खेल में शामिल है। इन दोनों से पूछताछ में कई चीजें निकल कर सामने आएगी। ईडी ने यह भी कोर्ट को बताया कि इनसे पहले जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनसे पूछताछ में कई बात सामने आई है। उस पूछताछ कि कडी आगे बढ़ाने के लिए दोनों से पूछताछ जरूरी है।
जगत बंधू टी कंपनी के मालिक दिलीप घोष नहीं बल्कि अमित अग्रवाल है। अमित अग्रवाल बड़े पैमाने पर कोलकाता से ही झारखंड में कई तरह के खेल खलते थे। अमित अग्रवाल पहले भी राजीव कुमार कैश कांड में जेल जा चुके है।अब दूसरी बार ED ने उन्हें जेल भेजा है।