ENTERTAINMENT –भोजपुरी की स्टार अक्षरा सिंह की हो गई बल्ले बल्ले। दरसल बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्टनिस्ट आमिर खान ने आखिरकार अक्षरा सिंह का सपना पूरा किया है। आपको बता दे की अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिआ अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया ,जिसमें बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्टनिस्ट आमिर खान अक्षरा क साथ डांस करते नज़र आ रहे है। जिस वीडियो को पोस्ट करते हुए अक्षरा ने एक खूबसूरत सा कैप्शन भी दिया है। अक्षरा लिखती है – “यह बिल्कुल सपने पुरे होने जैसा है” | आमिर खान इस वीडियो में अक्षरा के साथ अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा के गाने “फिर न ऐसी रात आएगी” पर डांस करते नज़र आ रहे है। आमिर खान की लाल सिंह चड्डा 11 अगस्त को सिनेमाघरन में रिलीज़ होगी।