द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 24 अप्रैल को देश की ग्राम पंचायतों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. इस अवसर पर वे ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ भी करेंगे.
पंचायती राज मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, 24 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री ऐसे समय पर ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे जब देश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है.
मंत्रालय के अनुसार, प्रधान मंत्री एकीकृत ई-ग्राम स्वराज पोर्टल का शुभारंभ करेंगे और इस अवसर पर एक मोबाइल ऐप की भी शुरुआत करेंगे. यह पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय की एक नई पहल है जो ग्राम पंचायतों को अपनी ग्राम पंचायत विकास योजना को तैयार करने और लागू करने के लिए एकल इंटरफेस की सुविधा प्रदान करेगा. प्रधानमंत्री इस अवसर पर स्वामीत्व योजना का भी शुभारंभ करेंगे. यह योजना ग्रामीण भारत के लिए एक एकीकृत संपत्ति सत्यापन समाधान प्रदान करती है.