जमुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की दोपहर सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप जेसीबी मशीन ने एक एम्बुलेंस में जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद एम्बुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही सोनो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. एम्बुलेंस सवार परमानंद प्रसाद का परिवार पटना से ईलाज करा देवघर जा रहा था तभी गाड़ी हादसे की शिकार हुई. एंबुलेंस को धक्का मारने के बाद जेसीबी का चालक मौके से भाग निकला जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.