पूरा देश कोरोना जैसी गंभीर महामारी से लड़ रहा है. झारखंड में भी लॉक डाउन होने की वजह से आम जनता को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा खराब हालत उन गरीबों की है जिनके पास खाने तक को कुछ भी नहीं. ऐसे में हालात की गंभीरता को देखते हुए बड़कागांव से विधायक अंबा प्रसाद ने खुद मोर्चा समभाल लिया है. अंबा पूरे विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं ने रुबरु हो रही है. अंबा ने जरुरतमंदों की मदद के लिए भी कई व्यवस्थाएं की है जिनमें लोगों तक राशन और जरुरी सामान पहुंचाना सबसे अहम है. रविवार को भी अंबा प्रसाद ने कई इलाकों का दौरा किया और इस दौरान मास्क, सेनेटाइजर के अलावा लोगों को खाने का सामान भी उपलब्ध कराया ताकि कोई भूखा न रह सके. अंबा प्रसाद की कोशिश इलाके के हर जरुरतमंद तक मदद पहुंचाने की है जिसे वे बखूबी अंजाम भी दे रही हैं. अंबा ने बताया कि कुछ लोगों के लिए आहार रथ के जरिए बना हुआ खाना भी दिया जा रहा है ताकि खाना न बनाने की स्थिति में भी कोई भूखा न रहे. इस काम के लिए अंबा प्रसाद ने अपने फंड से 22 लाख की मदद खाद्य आपूर्ति विभाग को दी है ताकि इलाके के जरुरतमंदों तक राहत सामाग्री पहुंचायी जा सके. अबां इलाके में घूमकर लोगों को महामारी से सतर्क रहने और बचाव के उपाय भी बता रही है. अंबा ने क्षेत्र की जनता को कहा है कि किसी भी तरह कि दिक्कत होने पर लोग सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं. संकट की इस घड़ी में अंबा के इस प्रयास की हर कोई तारीफ कर रहा है.