पटना : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लोगों ने दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता का सबसे बड़ा संदेश दिया है. इस दौरान लोगों ने अपने घरों के बाहर और खिड़कियों पर दीये और मोमबत्तियां जलाईं. वहीं कुछ जगह पर आतिशबाजी भी हुई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे अभियान की सफलता और संकल्प मजबूत करने के लिए दीप प्रज्ज्वलित किया. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व मिसेज मोदी दीप जलाया. पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं पूर्व सीएम राबड़ी देवी व उनके पुत्र तेज प्रताप यादव ने लालटेन जलाकर रोशनी की.


वहीं वैशाली में पीएम मोदी की अपील पर पूरे प्रखंड क्षेत्र में घर पर की रोशनी गयी. सहरसा में प्रधानमंत्री के आह्वान पर मुस्लिम परिवारों ने भी अपने-अपने घरों पर दिया जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुट का परिचय दिया. मुंगेर में पीएम मोदी की अपील पर संग्रामपुर में दिखा उत्सवी माहौल, दीप श्रृंखलाओं के साथ भक्ति गीतों से वातावरण गूंजा.

पीएम मोदी की अपील पर बच्चों में उत्सवी माहौल, सहरसा में परिवार संग लोगों ने दीप जलाये. रोहतास में पीएम मोदी की अपील का सम्मान करते हुए लोगों ने भारत का नक्शा बना दीये जलाये. वहीं पूरा पटना भी दिव्य रोशनी में जगमगा उठा.

जनता कर्फ्यू पर थाली बजाने का किया था आह्वान
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. पीएम मोदी ने अपील की थी कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन शाम को पांच बजे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे कोरोना कमांडोज के लिए थाली जरूर बजाएं. उस दौरान भी पूरे देश ने एकजुटता दिखाई थी और कोरोना कमांडोज के लिए ताली-थाली बजाई थी.
