PATNA : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव को लेकर आज छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने के लिए मिल रहा है. सुबह से ही वोटिंग बूथ पर लंबी कतार लगी है. बता दें कि, आज सुबह 8 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है जो कि दोपहर 2 बजे तक चलेगी. वहीं, रिजल्ट को लेकर उम्मीद की जा रही कि आज रात तक ही रिजल्ट भी घोषित कर दिया जायेगा.
यह भी बता दें कि, पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर यूनिवर्सिटी में कुल 51 बूथ बनाए गए हैं. जहां आज लगभग 24395 छात्र-छात्राएं अपने-अपने मत का उपयोग करेंगे. वहीं, चुनाव में 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. वहीं, चुनाव को लेकर छात्राओं में काफी जोश देखने के लिए मिल रहा है.
वहीं, इस दौरान छात्राओं का यह भी कहना था कि, प्रतिनिधि चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार के वक्त तो बड़े-बड़े दावे करते हैं. हर एक मुद्दे पर हमारा सहयोग देने के भी वादे करते हैं. लेकिन, जब काम करने का समय आता है तो वे सभी दावों की धज्जियां उड़ जाती है. अब देखने वाली बात होगी कि आखिरकार परिणाम किसके हित में आता है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट