द एचडी न्यूज डेस्क : अमर शहीद जुब्बा सहनी की 78वीं शहादत दिवस पर राजद प्रदेश कार्यालय में आज समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उनकी तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. शहादत दिवस समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा किया गया.
आपको बता दें कि अमर शहीद जुब्बा सहनी की जयंती का कार्यक्रम अरविंद कुमार सहनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह और वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ काफी संख्या में राजद के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर हमें कुछ नहीं कहना है. हमने ट्वीट करके सब कुछ कह दिया है.
वहीं जिस तरीके से पांच राज्यों में से चार राज्यों में भाजपा ने बहुमत हासिल किया. इसको लेकर आज भाजपा के विधायक और मंत्री सदन के अंदर धार्मिक नारे लगा रहे थे. इसको लेकर जब नेता प्रतिपक्ष से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने ना ही इसे देखा है और ना ही इसे सुना मैं सिर्फ काम की बातों पर ध्यान देता हूं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट