द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बोचहा विधानसभा उपचुनाव के लिए से अमर पासवान को उम्मीदवार बनाया है. वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को झटका देने के बाद अमर पासवान आज राजद की सदस्यता ले ली है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अमर पासवान को पार्टी की सदस्यता दिलवाई.
पार्टी कार्यालय में सदस्यता लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमर पासवान ने कहा कि बीजेपी ने बोचहा विधानसभा सीट पर दलित का टिकट काटकर दूसरे को देने से यह साफ हो गया कि बीजेपी एनडीए के नेता दलित विरोधी हैं. राजद ने भरोसा किया है और हम इसे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के युवा नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी बात हो गई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट