PATNA: सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सिपेट हाजीपुर में एल्यूमिनी मीट का आयोजन किया गया। एल्यूमिनी मीट सिपेट के पूर्ववर्ती छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।
सीपेट से एमटेक इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी, पीजीडी-पीपीटी, डीपीटी एवं डीपीएमटी जैसे पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर अपने अनुभव साझा किए। ये छात्र-छात्राओं देश-विदेश के विभिन्न प्लास्टिक एवं अलाइड इंडस्ट्रीज में उच्च पद पर अपना योगदान दे रहे हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधक मनोज कुमार मंडल ( निदेशक एवं प्रमुख), अनिल कुमार सिंह (पूर्व निदेशक एवं प्रमुख), संजय कुमार चौधरी (मुख्य प्रबंधक, तकनीकी सिपेट गुवाहाटी), एजाज अहमद, अनुपम सिंहा, सुकुमार दास, रविशंकर, धीरज पाठक, राजीव रंजन, राजेश भूषण, मनीष कुमार, पुरुषोत्तम, आशुतोष, सादिया कनीज फातिमा, तबस्सुम परवीन तथा समस्त फैकेल्टी व प्रशिक्षु उपस्थित थे।
पूर्ववर्ती छात्रों में मनोज कुमार, पिंकल साह, जगदीश कुमार, सुमन कुमार, महेश कुमार, मनोज भावुक, सुमित, मृत्युंजय कुमार, राजकुमार, अमरनाथ, प्रेम पंडित, नीरज, कृष्णानंद झा, राकेश कुमार एवं लता विश्नोई आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। यह सभी अलूमिनी ओरिकॉन, श्रीदेवी टूल्स, देवू टूल्स, पेप्सीको, अमेजन, पार्ले एग्रो, रिलायंस, सल्लो, मदर्सन, हीरो जैसे प्लास्टिक इंडस्ट्रीज में काम करते हैं।
उन्होंने अपने संबोधन से सिपेट में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को बताया कि किस प्रकार तैयारी करके इंडस्ट्रीज में अच्छे पद के साथ अधिक पैकेज प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को इस क्षेत्र में रोजगार की अपार अवसर के बारे में भी जानकारी दी।
हाजीपुर से संवाददाता आलोक कुमार की रिपोर्ट