द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ी है. बता दें कि अपराधियों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ता चला जा रहा है. ताजा मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र का है. डिफेंस में काम करने वाले अधिकारी की पत्नी के साथ सुबह के वक्त जब वह अस्पताल के लिए जा रही थी. तभी गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में उस महिला के साथ कुछ अपराधी बाइक सवार ने गले की चैन और मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गया.
आपको बता दें कि महिला का पति डिफेंस में है और उनका बेटा भी डिफेंस में काम करता है. जनता रोड नौरंगी स्कूल के समीप अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. महिला ने अपने परिवार के साथ थाने में लिखित शिकायत दी है. थाने के अधिकारी ने मौके वारदात पर पहुंचकर हर बिंदु पर जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद ले रही है.
यह भी देखें : https://youtu.be/qtmpOq82Y2M
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट