नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को अगले तीन-चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी है. अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी ऐसे ही हालात रहने की संभावना है. एक विस्तृत बुलेटिन में मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है, जबकि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा.
देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा कि 15 से 17 जनवरी के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना है. साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी बारिश हो सकती है. शनिवार और अगले 4-5 दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में भी बारिश के आसार बने हुए हैं. साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बारिश का अनुमान
इनके अलावा मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में और अगले दो दिनों के दौरान बारिश की संभावना जताई है. साथ ही नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होने की संभावना है. 16 से 19 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बौछार की भविष्यवाणी की गई है. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घना कोहरा और बाद के तीन दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भी घना कोहरा पड़ने की संभावना है.
वहीं, अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. इस दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में ठंड और तेज हो सकती है.