SULTANGANJ: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में जमीन विवाद सामने आया है। जमीन विवाद में पड़ोसी की दबंगई सामने आई है। मामला मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर गांव के वार्ड 8 की है। जहां जमीन मालिक के जमीन पर पड़ोसी द्वारा दबंगई करते हुए घर बनाने का मामला प्रकाश में आया है।
वहीं इस मामले में जमीन मालिक प्रकाश विंद के पुत्र आदर्श बिहारी ने बताया कि हमारे पिता प्रकाश विंद के नाम से 2 कट्ठा जमीन है। उस जमीन पर एक कट्ठा अधिक पर जमीन में पक्का मकान बनाए हैं । 3फिट आम रास्ता के लिए जगह छोड़ा गया था।
जो उस रास्ते पर हमारे बगल के पड़ोसी सिकंदर विंद, मुकंदर विंद, इंद्र कुमार विंद, उपेंद्र विंद,रुदल विंद, इन सभी के पिता फनीभूषण विंद के द्वारा दबंगई करते हुए हमारे जमीन के तीन फिट के रास्ते पर कब्जा करते हुए पीलर गाड़ कर घर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।मना करने पर यह सभी मिलकर हमारे साथ मारपीट करते रहते हैं। इसको लेकर थाने में
लिखित आवेदन देने पर थाना द्वारा आवेदन नहीं लिया गया। वहीं विपक्षी पार्टी के द्वारा मिलीभगत से उल्टे हमारे पर केस करते हुए प्रताड़ित किया जा रहा है।
जबकि जमीन का कागजात अंचल द्वारा रशीद, अंचल के द्वारा सरकारी अमीन से नापी की रिपोर्ट ,सरपंच के द्वारा नापी की रिपोर्ट , सभी हमारे जमीन के पक्ष में है। इस मामले को लेकर जनता दरबार में भी आवेदन दिए गए हैं। पूर्व में भी हमारे साथ विपक्षी द्वारा मारपीट किए गये थे।
इसके लेकर थाना में आवेदन नहीं लेने पर एसएसपी सहित बड़ी पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर उचित न्याय दिलाते हुये कानूनी कार्यवाही की मांग किए गए हैं। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर विपक्षी पार्टी द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन के मिलि कर हमारे जमीन पर पडोसी बाईजबर पिलर गार्ड कर घर बना रहे हैं।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट