बोकारो : जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत तेनुघाट ओपी क्षेत्र के चांपी में एक 35 वर्षीय महिला को बदचलन का आरोप लगाते हुए मारपीट कर अर्द्धनग्न अवस्था में घुमाने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला को उसके घर जाकर बाहर निकाल चप्पल, जूतों और छड़ी से पिटाई की गई. हाथ रस्सी से बांध बाल काटे गए, कालिख पोती गई व चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया. इस दौरान भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गई. गांव की महिलाओं ने मिलकर इन सारी घटनाओं को अंजाम दिया. जबकि पुरुष वर्ग तमाशबीन बने रहे.
महिला के साथ ज्यादती की जानकारी होते ही तेनुघाट ओपी पुलिस पहुंच गई. परन्तु महिला समिति का गुस्सा कम होने का नाम नहीं लिया. पुलिस को ही कदम पीछे करने के लिए विवश करने लगी. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से पथराव की भी सूचना है. इसके बाद बेरमो एएसपी अंजनी अंजन गोमिया थाना से महिला बल को भेज खुद भी पहुंचे. फिर महिला को महिला समिति के कब्जे से बमुश्किल छुड़ा थाना लेकर आई.

फिलहाल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोमिया ले जाया गया है. बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बताया कि अभी 20 लोगो पर एफआईआर किया जा चुका है. और भी जो दोषी होंगे सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट