PATNA: छात्र जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने आज बयान जारी कर कहा कि छात्रों के सुगम शिक्षा के लिए सदैव सजग रहने वाले इंजीनियर से बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दौरान शिवहर में इंजीनियरिंग काॅलेज और हाॅस्टल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने दलित एवं महादलित छात्र-छात्राओं के लिए विशेष छात्रावास का भी लोकार्पण किया। लगभग पिछले दो दशकों से मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे ये सभी कार्य युगांतकारी बदलाव की एक के बाद एक जुड़ती हुई कड़िया हैं।
साइकिल-पोशाक योजना से लेकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित कई अन्य योजनाओं का सफ़र बिहार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए पिछले एक दशक में माॅडल के रूप में उभरा है। जिसमें से कई योजनाओं का केंद्र सरकार एवं देश के कई राज्यों की सरकारों ने भी अनुसरण किया है।
आज की तारीख में जिस सफलता के साथ इन योजनाओं का क्रियान्वयन बिहार में हो रहा है, वह देश के किसी भी राज्यों में नहीं हो पाया है। हम बिहार के छात्रों एवं युवाओं के लिए यह बेहद गौरव की बात है। नीतीश कुमार जैसे छात्र हितों के लिए समर्पित नेता और देश के एकमात्र मुख्यमंत्री मिले हैं।
हमें गर्व है नीतीश कुमार पर। वहीं हाल ही में पटना विश्वविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव में जनता दल (यू0) के छात्रों को जो अभूतपूर्व समर्थन मिला है। वह मुख्यमंत्री द्वारा छात्र हित में लिए जा रहे सकारात्मक पहलों पर मुहर है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट